Tag: टीकाकरण

  • केंद्र ने राज्यों से टीकाकरण को तेज करने के लिए स्थानीय प्रतिरक्षण दूतों को शामिल करने को कहा

    केंद्र ने राज्यों से टीकाकरण को तेज करने के लिए स्थानीय प्रतिरक्षण दूतों को शामिल करने को कहा

    नई दिल्ली| केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दूसरी खुराक पर विशेष ध्यान देने के साथ बड़े पैमाने पर टीकाकरण कवरेज को तेज करने के लिए स्थानीय टीकाकरण राजदूतों को शामिल करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा कि जिलों और गांवों के स्थानीय प्रभावशाली लोग, जो वैक्सीनेटिड हैं, और अपने साथियों के समूहों को प्रभावी ढंग से प्रेरित कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि भरोसेमंद व्यक्तियों और समुदाय के नेताओं की पहचान की जाए और उन्हें टीकाकरण राजदूत के रूप में नियुक्त किया जाए।

    पत्र में कहा गया है कि टीके की दोनों खुराक लेने और टीकाकरण कार्यक्रम को पूरा करने के महत्व पर जरूरी सलाह देने के लिए उन्हें ‘हर घर दस्तक’ अभियान के बारे में जानकारी दी जाए।

    टीकाकरण अभियान के तहत किए जाने वाले उपायों पर, मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि कोविन पर रेफरल कोड प्रत्येक राजदूत को सौंपा जा सकता है। प्रत्येक व्यक्ति को जो टीका लगाया जा सकता है।

    उन राजदूतों के लिए प्रमाण पत्र जो पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करते हैं, देने का सुझाव दिया।

    साथ ही उन लोगों के लिए स्थानीय भाषाओं में मोबाइल फोन के माध्यम से आईवीआर संदेश के लिए भी सुझाव दिया है जिन्हें पहली खुराक मिली है और दूसरी देय है। इन संदेशों को स्थानीय नायक के राजदूत की आवाज में रिकॉर्ड किया जाए।

    कार्य स्थल पर टीकाकरण का आयोजन करना और पूरी तरह से टीका लगाए गए कर्मचारियों को बैज प्रदान करना लक्ष्य को प्राप्त करने का एक और तरीका है। कार्यालयों, संगठनों और अन्य कार्यस्थलों के कर्मचारियों को भी टीकाकरण संदेश वाले बैज प्रदान किए जा सकते हैं।

    पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि ‘हर घर दस्तक’ अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। जिलों को सभी छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान करनी है और उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करना है।

  • बिसरख सीएचसी पर हेल्दी  बेबी शो आयोजित : टीकाकरण, वजन और तंदुरुस्ती के आधार पर पुरस्कृत किए गए बच्चे

    बिसरख सीएचसी पर हेल्दी  बेबी शो आयोजित : टीकाकरण, वजन और तंदुरुस्ती के आधार पर पुरस्कृत किए गए बच्चे

    मां का पहला पीला गाढ़ा दूध नवजात के लिए अमृत समान : डा. भारत भूषण

    नोएडा । नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अंतर्गत बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। बेबी शो में पूर्ण टीकाकरण, वजन और तंदुरुस्ती के आधार पर  बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

    इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. भारत भूषण ने बच्चों को तंदुरुस्त रखने के टिप्स दिये। उन्होंने कहा – बच्चे को छह माह तक केवल मां का दूध दिया जाना चाहिये। जन्म के एक घंटे के भीतर मां का गाढ़ा पीला दूध नवजात के लिए अमृत समान होता है। उन्होंने बच्चों के  नियमित टीकाकरण पर जोर दिया और कहा कि इससे बच्चा बहुत सारी बीमारियों से सुरक्षित रहता है। उन्होंने बच्चों के पोषण का विशेषतौर पर ध्यान रखने को कहा।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शचीन्द्र मिश्रा ने बच्चों की देखभाल के सही तरीके बताए। उन्होंने कहा – छह माह तक बच्चे को केवल मां का दूध देना चाहिए। छह माह के उपरांत मां के दूध के साथ ऊपरी आहार देना चाहिए। शारीरिक और मानसिक विकास  की दृष्टि से बच्चे के पहले एक हजार दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

    जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत कुमार ने जनपद में चल रहे राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया 21 नवम्बर तक चलने वाले इस सप्ताह की थीम सुरक्षागुणवत्ता और बेहतर  देखभाल – प्रत्येक नवजात का जन्म सिद्ध अधिकार” है। सप्ताह के दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों की देखभाल के तरीके बता रही हैं। इसके साथ ही वह नवजात शिशुओं में जन्मजात दोषों की पहचान कर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगी।

    हेल्दी बेवी शो में कई बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विवेक पुत्र कांति देवी को प्रथम व सुनील पुत्र शिवानी को द्वितीय और कुंज पुत्र पत्रिका को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा माहिरा, जारा, विराट सहित कई बच्चों को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भारत भूषण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मंजीत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. शचीन्द्र मिश्रा ने पुरस्कृत किया। पूर्ण टीकाकरण, उम्र के अनुसार वजन पुरस्कार का मानक रखा गया था।

    कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सत्यार्थ प्रकाश राय, कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अमृता प्रजापति,  फार्मासिस्ट संजीव शर्मा,  लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, अभिषेक कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।