केजरीवाल को भारी पड़ने वाला है स्वाति मालीवाल प्रकरण!

0
98

चरण सिंह

 

स्वाति मालीवाल प्रकरण को भले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गंभीरता से न ले रहे हों पर यह मामला न केवल आम आदमी पार्टी बल्कि इंडिया गठबंधन के लिए भी भारी पड़ने जा रहा है। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जिस तरह से केजरीवाल के आवास उनके निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया  हैं, उससे अरविंद केजरीवाल भी आरोपों के घेरे में आ रहे हैं। मालीवाल का कहना है कि जिस समय उनके साथ मारपीट की गई उस समय केजरीवाल भी अपने आवास पर थे।
ऐसे में प्रश्न उठता है कि जब अपने ही आवास पर अपनी ही सांसद का बचाव केजरीवाल नहीं कर सकते हैं तो फिर दूसरी महिलाओं को क्या सुरक्षा दे सकते हैं ? मारपीट करने वाला भी उनका खुद का निजी सचिव फरार है। केजरीवाल ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने से अलग क्यों नहीं किया ? क्यों नहीं पुलिस को बुलाकर अपने घर से उनको गिरफ्तार कराया ? केजरीवाल तो उल्टे अपने निजी सचिव को साथ लिये घूम रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट विभव कुमार केजरीवाल के साथ देखे गये। मतलब दूसरे दलों से अलग हटकर काम करने का दंभ भरने वाले केजरीवाल स्वाति प्रकरण में स्पष्ट संदेश देने में नाकामयाब रहे हैं। केजरीवाल की चुप्पी मामले को और गंभीर बना रही है।
दरअसल स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल की बहुत करीबी रही हैं। किसी समय वह जन समस्याओं के मामले में केजरीवाल की सलाहकार थीं। उसके बाद केजरीवाल ने उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष बना दिया। यह अरविंद केजरीवाल से मालीवाल की करीबी ही थी कि उन्हें राज्यसभा भेजा गया। अब जब केजरीवाल जेल में थे तो स्वाति मालीवाल विदेश में थीं। अब जब जेल से बाहर आये तो वह केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचीं थीं। ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिर वहां पर ऐसा क्या हुआ कि स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार ने मारपीट और बदसलूकी कर दी। वैसे भी मुख्यमंत्री का सचिव इतना दुस्साहस नहीं कर सकता कि वह एक सांसद के साथ मारपीट और बदसलूकी कर दे। इसका मतलब स्वाति मालीवाल प्रकरण के पीछे कोई तो है ? तो फिर कौन है जिसने स्वाति मालीवाल पर हमला कराया है।
स्वाति मालीवाल प्रकरण का एक पहलू यह भी है कि स्वाति मालीवाल ने आप के नेता रहे नवीन जयहिंद के साथ शादी की थी और आज की तारीख में नवीन जयहिंद स्वाति मालीवाल नवीन जयहिंद को तलाक देकर अकेली रह रही हैं, जबकि अक्सर देखा जाता है कि औरतें तलाक लेकर अपनी दूसरी शादी कर लेते हैं। बात बात पर मालीवाल के खिलाफ आग उगलने वाले नवीन जयहिंद अचानक एक दूसरे के खिलाफ आ गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here