Site icon

सू ची ने सेना के खिलाफ भड़काऊ बयान और कोविड के नियमो का उल्लंघन कर उन्हे 4 साल की सज़ा सुनाई | TN15

सेना के खिलाफ

म्यांमार की नागरिक नेता आंग सान सू को एक बार फिर म्यांमार की अदालत ने चार साल की जेल की सज़ा सुनाई है। दरअसल में आंग सान सू पर सेना के खिलाफ अपमानजनक भड़काऊ बयान और कोविड के नियमो का पालन न करने के लिए उनको यह सज़ा सुनाई है। म्यांमार की नागरिक नेता आंग सान सू पर पहले भी कई आरोप लगे है।

Exit mobile version