राकेश कुमार पांडेय | मधुबन
मधुबन थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौकी के समीप स्थित ओम हॉस्पिटल में रविवार को प्रसव के दौरान बंजरिया ग्राम निवासी मंटू ठाकुर की 25 वर्षीय पत्नी सुधा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सुधा को सामान्य प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया, जिसके दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरती और मृतिका के परिजनों को समय रहते कोई जानकारी नहीं दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मधुबन क्षेत्र में अवैध निजी नर्सिंग होम की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। इन अस्पतालों में लगातार मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन संचालक पैसों के बल पर मामलों को रफा-दफा कर ल…
प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
राजापाकर – बिदुपुर बाजार स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चयनित छात्राओं को विद्यालय के सहयोग से जनप्रतिनिधियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी और पंचायत समिति सदस्या श्रीमती पुष्पा कुमारी थीं। इनके साथ 20 सूत्री सदस्य डॉ. संजीव कुमार निराला और समाजसेवी राज किशोर सिंह भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने छात्राओं और शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और टीम भावना का विकास होता है। मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री हीरालाल पांडे के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था, जिसमें अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की छात्राओं ने क्रिकेट, बॉल थ्रो, लंबी कूद, दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग जैसे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में प्रधानाध्यापक एवं मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।