The News15

शिवम झा की संदेहास्पद मौत,मृतक परिवार से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी शिवम झा की पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी और जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मृतक परिवार से मिला और न्याय की लड़ाई में हरसंभव समर्थन देने का आश्वासन दिया।

“पुलिसिया दमन चरम पर, राजद न्याय की लड़ाई लड़ेगा” : इसराइल मंसूरी

पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में पुलिस जब चाहे, किसी को भी फर्जी केस में फंसा सकती है, जिससे आम जनता दहशत में है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राजद की सरकार बनी, तो ऐसे दमनकारी शासन-प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिला, तो राजद सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा और सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि सिर्फ निलंबन से काम नहीं चलेगा, दोषी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो राजद मुजफ्फरपुर जिला में व्यापक धरना-प्रदर्शन और जिला बंद का आयोजन करेगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता:

इस दौरान पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव संजय ठाकुर, प्रदेश सचिव बबलू कुशवाहा, सुधीर यादव, सुरेंद्र राय, मंगल यादव, श्रीनारायण यादव, शिवनाथ राय, विपिन झा, जितेंद्र किशोर, कृष्ण कुमार झा, अमरेंद्र कुमार, रघुनाथ पासवान, पवन साह, राहुल यादव, मो. कलाम, मो. सज्जाद, मनीष कुमार, मोहन राय, फुल बाबू, जीशान अहमद, मो. आलम और अमर मेहता समेत दर्जनों राजद नेता मौजूद रहे।

क्या सरकार देगी जवाब?

शिवम झा की मौत को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। अब देखना होगा कि सरकार दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है, या फिर यह मामला और बड़ा आंदोलन का रूप लेगा।