Site icon The News15

सुष्मिता सेन ने दिखाया नई सीरीज से फर्स्ट लुक, किन्नर का रोल निभाती दिखेंगी

सुष्मिता सेन ने बहुत ही लंबे समय तक बॉलीवुड से दूरियाँ बनाए रखी थी, पर जबसे OTT प्लेटफॉर्म आया है, तबसे सुष्मिता के करिअर को फिर से पंख मिल गए है। सुष्मिता ने आर्या सीरीज से Come Back किया। ये दर्शकों को काफी पसंद आई थी। आर्या की सक्सेस के बाद अब सुष्मिता सेन नई सीरीज लेकर आ रही है। नए वेब सीरीज में सुष्मिता Transgender के रूप में दिखेंगी।

Transgender के रोल में सुष्मिता सेन ने एक बार फिर अपन जादू चलाने को तैयार हैं। अभिनेत्री ने नए वेब शो का फर्स्ट लुक अपने इंस्टा पर शेयर किया है। इस सीरीज में सुष्मिता Transgender गौरी सावंत का रोल निभाएंगी। सुष्मिता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, मुझे एक खूबसूरत व्यक्ति के जीवन को चित्रित करने का मौका मिला। इससे सौभाग्य की बात कुछ नहीं हो सकती। सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी! फोटो में सुष्मिता के अंदाज और तेवर दोनों ही बदले दिख रहे हैं। साड़ी, माथे पर बड़ी सी लाल बिंदी और गले में माला पहनकर सुष्मिता टफ लुक में नजर आ रही हैं। उन्हें देख कर ही पता चल रहा है कि वो अपने Character को कितना Seriously ले रही हैं। अब तक किसी ने सुष्मिता से इस रोल की कल्पना नहीं की थी। सच में सीरीज उनके फैंस के लिये बेहद Surprising होने वाली है।

sushmita sen in role of gauri sawant

ये भी पढ़ें: डायबिटीज आस पास फटकेगी भी नहीं, अगर Diet में शामिल हो जाए ये 8 चीजें

कौन हैं गौरी सावंत?

ट्रांसजेंडर गौरी सावंत एक एक्टिविस्ट हैं, जो विक्स के ऐड में नजर आ चुकी है। इस विज्ञापन में वो छोटी सी बच्ची के साथ नजर आई थीं। गौरी के इस विज्ञापन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। गौरी सावंत अपने नेक कामों की वजह से बिग बी के शो कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुकी हैं। काफी वक्त से गौरी सावंत की बायोपिक की चर्चा हो रही थी। पर किसी को इस बात का अंदाज नहीं था की रियल गौरी सावंत को रील लाइफ मे निभाएंगी। गौरी सावंत का जन्म पुणे की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। गौरी सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव हैं। वो महिलाओं और अनाथ बच्चों के लिये काम करती हैं। बेसहारा लोगों के लिये गौरी एक एनजीओ भी चलाती हैं। फर्स्ट लुक बता रहा है कि सीरीज दमदार होने वाली है। सुष्मिता के फैंस उन्हें इस रूप में देखने को काफी Excited हैं।’

gauri sawant and sushmita sen

ये भी पढ़ें: Big B के B-day पर मिला उन्हें एक खूबसूरत तोहफा, हुए emotional

– Taruuna Qasba

Exit mobile version