ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। रविवार को थाना सूरजपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा उम्र करीब 03 वर्ष निवासी कस्बा सूरजपुर कही गुम हो गया है जो काफी तलाश करने पर भी नही मिल रहा है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तथा स्थानीय लोगो की सहायता से बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी तलाश करने के उपरांत थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल तलाश कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया तथा बच्चे को उपहार भी दिया गया। बच्चे के परिजनों द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।