The News15

अवैध संबंध के कारण हुई सुनील की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अररिया । कुर्साकाटा और कुंवारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरण और हत्या के आरोपी कृष्ण कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 15 मार्च को हरिपुर वार्ड संख्या सात निवासी मिला देवी ने अपने बेटे सुनील कुमार साह के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस जांच में सुनील का गांव की एक महिला से अवैध संबंध का मामला सामने आया। आरोपी कृष्ण कुमार मंडल ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील की हत्या करवाई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोबाइल और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है।