इंद्री (सुनील शर्मा)
कच्चा आढ़ती एसोसिएशन इंद्री के आढतियों की मीटिंग किसान भवन इंद्री में हुई । मीटिंग की अध्यक्षता बालकृष्ण लांबा ने की । मीटिंग में सर्व समिति से सुमेरचंद कांबोज को अनाज मंडी एसोसिएशन इंद्री का प्रधान चुना गया । इस मौके पर उपस्थित आढ़तियों ने नवनियुक्त प्रधान सुमेरचंद कांबोज को प्रधान बनने पर बधाई दी । नवनियुक्त प्रधान सुमेर चंद कांबोज ने सभी आढ़तियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे मंडी के आढ़तियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे और सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर पूर्व प्रधान महेंद्र त्यागी, समय सिंह कांबोज, ईशम सिंह, रामपाल चहल, अमन बंसल, रमेश चंद, जय नारायण शर्मा, अमित गोयल, संजीव गोयल, रिषीपाल खेडा, प्रवेश कांबोज, पवन, हरपाल, जयप्रकाश बंसल, धर्मवीर व राजेश आदि आढती मौजूद रहे ।
सुमेर काम्बोज बने कच्चा आढ़ती मंडी यूनियन के प्रधान

Leave a Reply