The News15

सुगौली : थाना परिसर में भी घुसा बाढ़ का पानी

Spread the love

 पुलिसकर्मी भी परेशान

मोतिहारी । पूर्वी चंपारण जिले से होकर बहने वाली सिकरहना नदी उफान पर है। जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण अब सिकरहना नदी का पानी सुगौली प्रखंड के निचले इलाकों में फैल गया है। आलम ये है कि सुगौली थाना परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिस वजह से पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थाना परिसर के अलावा पुलिस कर्मियों के सरकारी क्वार्टर में भी पानी प्रवेश कर गया है। सुगौली थाना परिसर में फिलहाल एक फीट पानी आ चुका है और पानी का दवाब लगातार बढ़ रहा है। थानाध्यक्ष और पुलिस निरीक्षक सहित तमाम पुलिस कर्मियों के आवास में पानी प्रवेश कर चुका है। महज दो से तीन इंच पानी बढ़ने पर थाना कार्यालय में प्रवेश कर जाएगा, जबकि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुगौली थाना परिसर के मालखाना में पानी घुस गया है। विभिन्न मामलों में जब्त परिसर में खड़े सैकड़ों वाहनों में भी पानी घुसने लगा है। अगर इसी तरह पानी बढ़ता रहा तो कार्यालय सहित सभी जगहों में सोमवार शाम या रात तक पानी प्रवेश कर जाएगा। वहीं, पानी भर जाने के कारण थाना कर्मियों को दैनिक काम में परेशानी शुरू हो गई है। सिकरहना नदी से निकला बाढ़ का पानी नगर क्षेत्र के कई इलाकों में दस्तक दे चुका है। सुगौली प्रखंड क्षेत्र के नए इलाकों में भी बाढ़ का पानी लगातार प्रवेश कर रहा है। वहीं, पानी भर जाने के कारण थाना कर्मियों को दैनिक काम में परेशानी शुरू हो गई है। सिकरहना नदी से निकला बाढ़ का पानी नगर क्षेत्र के कई इलाकों में दस्तक दे चुका है। सुगौली प्रखंड क्षेत्र के नए इलाकों में भी बाढ़ का पानी लगातार प्रवेश कर रहा है।