कीरतपुर – उत्तम शुगर मिल बरकातपुर जिला बिजनौर में मिल जीएम नरपत सिंह राठौर गन्ना जीएम विकास कुमार पुंडीर के नेतृत्व में पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवन आदि कर चैन में गन्ना डालकर सीजन वर्ष 2024- 25 के लिए गन्ना मिल का गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया इस शुभ अवसर पर गन्ना मिल के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान काफी संख्या में मौजूद रहे मिल परिसर में लगे गन्ना तोल कांटे पर प्रथम में बैलगाड़ी एवं ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लाने वाले किसानों को गन्ना मिल जीएम नरपत सिंह राठौर द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी को भोजन कराया गया सभी को शुभ अवसर पर पहुंचने पर नरपत सिंह राठौर द्वारा सभी को बधाई शुभकामनाएं गई तथा आभार व्यक्त किया।