सुधा कंपनी के ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, एक की मौत, दो घायल

-आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
-कल्याणपुर प्रखंड के भट्टी चौक के पास हादसा
-मंत्री संजय सरावगी का काफिला भी फंसा

नवीन कुमार वर्मा | समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत चकमेहसी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित भट्टी चौक के पास उस वक्त हुआ जब सुधा कंपनी का मालवाहक ट्रक एक अन्य ट्रक को ओवरटेक कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक के दौरान ट्रक सड़क किनारे खड़े तीन मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए निकल गया। घटना में रामौली गांव निवासी सुरेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल—संतोष कुमार उर्फ विलोचन (30 वर्ष), पुत्र राम नरेश महतो तथा पुकार राय (40 वर्ष), पुत्र सरयुग राय—को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी कल्याणपुर पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पुकार राय को घर भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार को सदर अस्पताल, समस्तीपुर रेफर किया गया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भट्टी चौक पर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची चकमेहसी व कल्याणपुर थाना पुलिस जाम हटवाने की कोशिश में जुटी रही। इस दौरान बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री संजय सरावगी का काफिला भी जाम में फंसा, जिसे ग्रामीणों ने रोका। मंत्री ने खुद वाहन से उतरकर पीड़ित परिवार से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।

करीब तीन घंटे तक रहा जाम, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *