The News15

दुनिया का ऐसा होटल, जहां बेइज्जती कराने के देने पड़ते है 20 हजार

Spread the love

अक्सर हम किसी होटल में जाते हैं तो उम्मीद यही करते है की हमें हॅाटल के स्टाफ की तरफ से बेस्ट सर्विस मिले लेकिन आज में एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रही हुं जिसमें आपको बेस्ट सर्विस नहीं, बल्कि भर-भर के बेईज्जती सहने को मिलेगी जी हां अगर आप नहीं जानते है तो बतादें कि लंदन में एक होटल ऐसा है जहां पर कस्टमर्स को बहुत बेइज्जत किया जाता है फिर भी वहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है इस होटल की सुविधाएं भी एक दम जीरो हैं फिर भी कस्टमर्स का यहां जमावड़ा लगा रहता है औऱ खास बात ये है कि यहां पर लोग बेईज्जती कराने के लिए 20 हजार रुपये होटल वालो को देते हैं|

कर्मचारी को बेइज्जत करने का मिलता है पैसा

मिली जानकारी के मुताबिक, इस होटल मे ग्राहकों से पैसे लेने के बाद भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और हैरानी की बात तो ये है कि ग्राहक चुपचाप उस अपमान को सहन कर लेते हैं यहां होटल स्टाफ से कुछ भी कहने का मतलब होता है और अधिक अपमानित होना| अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा वो अपनी मर्जी से करते हैं तो आप गलत हैं| कर्मचारी लोगों को अपनी मर्जी से बेइज्जत नहीं करते हैं बल्कि उन्हें अपमानित करने के बदले में पैसे भी मिलते हैं|

आपको ये भी बतादे कि पहले इस होटल की जगह एक रेस्टोरेंट था जहां लोग खाना खाने आया करते लेकिन फिर बाद में इसे होटल में तब्दील कर दिया गया यहां आने वाले कस्टमर्स को पानी मांगने पर अपमानित किया जाता है और कहा जाता है कि खुद उठ कर सिंक से पानी ले लें कई बार स्टाफ कस्टमर्स की तरफ खाने की प्लेट्स फेंक देते हैं| कभी कभी वेटर कस्टमर से काफी बुरे बर्ताव के साथ खाना भी छीन लेते हैं और हैरानी का बात तो ये है कि यह होटल खुद को दुनिया के सबसे खराब होटल के तौर पर विज्ञापित भी करता है| यह होटल लंदन के बर्नेट में बना हुआ और इसे होटेल कैरेंस के नाम से जाना जाता है|