पीआरपीसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन

0
21
Spread the love

करनाल, (विसु)। पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय (05-06 दिसम्बर, 2024) ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का श्री एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी), जोकि इस बड़े आयोजन के मुख्य अतिथि भी थे, की गरिमायी उपस्थिति में दिनांक 06 दिसम्बर, 2024 को सीआईएसएफ कॉम्प्लेक्स के खेल के मैदान में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर पीआरपीसी के श्री तरुण कुमार बिसाई, मुख्य-महाप्रबंधकगण (एचआर), वरिष्ठ अधिकारीगण, श्री राकेश कुमार (बहोली थाना प्रभारी), ऑफिसर्स एसोसिएशन, कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि तथा आसपास के गांवों के सरपंच एवं गणमान्य लोग, स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षकगण, पीटीआई व खिलाड़ियों के परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

ग्रामीण खेल-कूद के इस आयोजन में जिला पानीपत एवं करनाल के लगभग 35 गांवों के गवर्नमेंट स्कूलों के अलग-अलग आयुवर्ग के 2000 से अधिक खिलाड़ियों (लड़के एवं लड़कियां) ने बड़े रोमांचक एवं चुनौतीपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिताएं पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई और सभी दर्शकों, गणमान्य लोगों एवं प्रबुद्धजनों ने भाव विभोर होकर रिफाइनरी प्रबंधनवर्ग की भूरि-भूरि सराहना की। प्रतियोगिता के कुछ परिणाम इस प्रकार हैं जैसे अंडर 19 आयुवर्ग में कबड्डी (लड़कों) में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस), ददलना विजेता तथा जीएसएसएस, लोहारी उप-विजेता, वॉलीबॉल (लड़कों) में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस), वैसर तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस), कालखा उप-विजेता रहा। खो-खो (लड़कियों) में जीएसएसएस, मनाना विजेता तथा जीएसएसएस, खोजकीपुर उप-विजेता और वॉलीबॉल (लड़कियों) में, जीएसएसएस, गगसीना, विजेता तथा जीएसएसएस, ददलना उप-विजेता रहे। इसके अलावा बाकी सभी खेलों के परिणाम घोषित किये गये और पुरस्कार वितरित किये गये। इस प्रतियोगिता में जीएसएसएस (अधियाना) ने 22 पदक, जीएसएसएस (भण्डारी) ने 22 पदक और जीजीएसएसएस (मत्लौड़ा) ने 14 पदक प्राप्त किए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री डहरिया ने पीआरपीसी द्वारा आयोजित इस ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के सफल एवं शानदार आयोजन हेतु मदद करने के लिए विशेषकर पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश बोरा जी को उनके मार्गदर्शन के लिए, आसपास के गांवों के सरपंचों, गणमान्य लोगों, शिक्षकगणों को उनके निष्ठावान सहयोग के लिए, व खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल-भावना के साथ खेलने के लिए दिल से प्रशंसा करते हुए अपना विशेष आभार प्रकट किया। खिलाड़ियो को अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जो इस प्रतियोगिता में अधिक सफल नहीं हो पाए या किसी कारणवश भाग नहीं ले पाए, वह सभी अपनी पसंद के खेल अवश्य खेलते रहें व कड़ी मेहनत करते रहें क्योंकि हार जीत तो खेलों का एक हिस्सा भर है।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं, उप- विजेताओं तथा तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडलों के साथ-साथ ट्रैक सूट दिए गए व उनके विद्यालयों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इससे पहले सभी प्रतिभागियों को ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता के लोगो वाली आकर्षक टी-शर्ट भी दी गई। अंत में सभी के धन्यवाद के साथ इस बड़े खेल-कूद के आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here