निवेशकों और एजेंटों की बगावत होने से आशंकित सुब्रत रॉय ने 2005 में ही अपनी पत्नी स्वप्ना रॉय, बेटों सीमांतों राय, सुशांतो रॉय दोनों बहुओं को न केवल मकदूनिया गणराज्य की नागरिकता दिलवा दी थी बल्कि अपना कारोबार भी वहां पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया था। इसे सुब्रत राय का अपने निवेशकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धोखा देना ही कहा जाएगा।