The News15

गरीब और असहाय बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

Spread the love

राजगीर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा गति कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण रविवार को किया गया। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार के निर्देशन में राजगीर नगर परिषद के रसलपुर, दरियापुर एवं गंजपर मुहल्ले के चयनित गरीब एवं असहाय बच्चों के बीच, कॉपी, ड्राइंग कॉपी, ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, पेन, साबुन, चॉकलेट एवं अन्य पठन-पाठन की सामग्री का वितरण किया गया।

 

कार्यक्रम के प्रभारी विद्यालय के वरीय शिक्षक डाॅ मुख्तार सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ आवासन की सुविधा है। विद्यालय में छठी कक्षा और नवमीं कक्षा में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नामांकन की सुविधा है। उन्होंने कहा कि सभी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को कुशल शिक्षकों द्वारा शिक्षा दिया जाता है। यहां पर किताबी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद की शिक्षा भी दी जाती है। ताकि यहां से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर समाज का अच्छा नागरिक बनने के साथ अच्छे पद प्राप्त कर समाज सेवा कर सकें। इस मौके पर कुश यादव, मनोज कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।