पटना। बिहार के स्कूलों में अब छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए राज्य में अब मोबाइल वैन चलेगी जो स्कूलों में घूम कर बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी देगी। इसके लिए डीएम को निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि 1 अप्रैल से स्कूल खुलने के साथ ही छात्रों को पोशाक, कॉपी किताब, बैग सहित अन्य सामग्री दी जाएगी। छात्रों को स्कूल यूनिफार्म में आना अनिवार्य होगा जबकि शिक्षक भी सामान्य कपड़ों में स्कूल आयेंगे। स्कूल में शिक्षकों के जींस-टीशर्ट में आने से पूरी तरह से रोक है।
डॉ एस सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि स्कूल छात्रों को पुस्तकालय से पुस्तक दी जाएगी जो वह पढ़ कर दो से तीन दिन में वापस करेंगे।इन किताबों की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मार्च से सभी स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाई जाएगी। स्कूल के स्वच्छ परिसर, शौचालय, कक्षा, छात्रों के आधार पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके साथ ही स्कूलों के लैब का निरीक्षण किया जायेगा उअर लैब में प्रैक्टिकल के सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि विशेष स्थिति में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों को 15 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। आवेदन को वर्गवार विभाजित कर फिर ट्रान्सफर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षकों के स्थानान्तरण की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी ताकि शिस्ख्क अपनी पोस्टिंग वाली जगहों पर समय से पढ़ाना शुरू कर सके।