छात्र छात्राओं को एंड्रॉयड मोबाइल से बचने की जरूरत : वैभव कुमार

0
42
Spread the love

किताबों से दोस्ती एवं शिक्षकों को सम्मान देने की आवश्यकता

सुभाषचंद्र कुमार

समस्तीपुर। प्रखंड के हरपुर महमदा पंचायत स्थित माँ शारदे क्लासेज चाँदनी चौक के सभागार में ‘मार्गदर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैभव कुमार (निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड- पूसा) को कोचिंग के निदेशक अजय कान्त भूषण तथा सभी शिक्षकों ने माला, चादर, तस्वीर एवं आम कापौधा देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार ने किया। बीडीओ वैभव कुमार ने विद्यार्थियों को अच्छी संगति में रहने, किताबों से दोस्ती करने,
निरंतर परिश्रम करने, मोबाईल से दूरी बनाने, टेस्ट सीरिज में भाग लेने की बातें बतायी। मौके पर राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला से अवकाश प्राप्त ओपी पासवान, उमाकांत ठाकुर, एवं शिक्षक संजय कुमार सहनी, मंजय लाल पंडित, चन्दन कुमार, शशिकांत कुमार, रवि सैनी, अलाउद्दीन
अंसारी, धीरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, गौरव कुमार ने भी इत्यादि ने भी बच्चों को प्रेरित करने का काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here