अनुप जोशी
रानीगंज : रानीगंज के नथमल कोलियरी के उड़िया पाड़ा के एक घर में गुरूवार को एक छात्रा की फंदे से लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। छात्रा की पहचान विष्णु सवाईं (18) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रोज की तरह गुरूवार की सुबह विष्णु की मां भगवान की पूजा करने के लिए फूल चुनने जा रही थी तभी अचानक देखा कि उनकी बेटी के कमरे का दरवाजा हल्का सा खुला हुआ है जब उन्होंने अंदर झांका तो देखा कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। यह देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आस पड़ोस के लोगों को बुलाया गया। सूचना पाकर रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। विष्णु रानीगंज के एक निजी स्कूल की छात्रा थी। विष्णु के मां ने बताया कि विष्णु कल रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। सुबह कमरे में उसकी लटकती हुई लाश दिखाई दी। उसने फांसी क्यों लगाया इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।