The News15

विद्यार्थी-जागरुकता अभियान चलाया

Spread the love

करनाल, (विसु) : गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल में लीगल सैल, युवा रेडक्रास तथा रोड सेफ्टी कल्ब के सौजन्य से विद्यार्थी-जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस करनाल से कोर्डिनेटर अजय कुमार, सहायक उप-निरीक्षक ने विद्यार्थियों को साइबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट तथा ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बतलाया। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराधी विभिन प्रकार से लोगों को ठगने के तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में सभी को अत्यंत जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके अपराधी आप की जमा पूंजी को साफ कर देते हैं। उन्होंने ने बताया कि किसी के बहकावे में न आएं और किसी से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सचेत रहना जरूरी है। लीगल सैल के इंचार्ज डॉ बीर सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा फ्रॉड का शिकार शिक्षित लोग ही हो रहे हैं इसलिए सभी सावधान रहे।
अजय कुमार, सहायक उप-निरीक्षक ने बताया कि सभी विद्यार्थी ट्रैफिक नियमों की अनुपालना करें,दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमैट का प्रयोग करें और चो-पहिया वाहन चलाते समय सीट-बैल्ट का प्रयोग करे। कभी भी लालबत्ती को पार ना करे और ड्राइविंग करते समय धर्य का प्रयोग करे, कॉलेज की प्राचार्य प्रो. शशि मदान ने कहा कि हमारे विद्यार्थी अनुशासित है और समय समय पर विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
इस अवसर पर प्रो. मनीष, डा. कृष्ण राम यो मनप्रीत कौर, प्रो. रीना, प्रो. सोनिया, प्रो. गुरप्रीत व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने इस आयोजन के लिए प्राचार्य, स्टॉफ और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।