हाथों में दूरबीन लिये केजरीवाल सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

0
223
Spread the love

दिल्ली में बीजेपी-आप की मेयर चुनाव को लेकर हो रहे तनातनी के बीच आब बीजेपी ने आप सरकार पर एक और घोटाले का आरोप लगाया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार उसके नेताओं की जासूसी करा रही है। जिसके विरोध में 9 फरवरी को दिल्ली के ITO स्थित शाहिदी पार्क के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां पर बीजेपी के तमाम नेता,मंत्रीगण हाथों में दूरबीन लिए मौजूद रहें। जहां उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। दरसअल इस दौरान बीजेपी के वीरेंद्र सचदेवा ने कहा सीएम केजरीवाल सरकार 2015 में अपनी स्थापना से आराजकता से काम करती रही है। और राजनीतिक विरोधियों के प्रति दूतिष भाव से काम करती है। उनके दमन में विश्वास करती है।

इसी उद्देश्य से 1 फरवरी 2016 को केजरीवाल सरकार ने एफबीयू (फीड बैक यूनिट) की स्थापना राजनीतिक विरोधियों, केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों, उपराज्यपाल कार्यालय, मीडिया हाउसों, प्रमुख व्यापारियों सहित न्यायाधीशों तक पर नजर रखने के लिए की। इतना ही नहीं जो जनता के पैसे सरकार वसूलती है उन पैसो का एस्तेमाल इन चीजों में किया जा रहा है। चूंकि, इस कथित जासूसी यूनिट की स्थापना उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ही एक मंत्रालय के अधीन की गई थी, इसकी जांच की आंच सिसोदिया पर भी आ सकती है। यानी शराब घोटाले के बाद इस मामले में भी उनकी परेशानी बढ़ सकती है। वही सीबीआई ने केंद्र सरकार से डिप्टा सीएम के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी करने की मांग की है। आपकोंबता दें CBI जाँच में सामने आया है कि एफवीयू ने केडरीवाल सरकार को लगभग 700 रिर्पोट दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here