
-बांग्लादेश के पीएम मोहम्मद युनुस का पुतला दहन
-हिंदू नेता भाबेशचंद्र राय की हत्या के विरोध में उमड़ा आक्रोश
-अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग
जनकपुर। बांग्लादेश में हिंदूवादी नेता भाबेशचंद्र राय की निर्मम हत्या के खिलाफ जनकपुर में राष्ट्रीय एकता अभियान द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने “बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या बंद करो”, “अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करो”, “प्रधानमंत्री युनुस मुर्दाबाद” और “इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारों के साथ आक्रोश जताया।
इस विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांग्लादेश में बढ़ती धार्मिक कट्टरता और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की ओर दिलाया। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय की हत्या और दमन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन है, और इस पर संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार संगठनों तथा लोकतांत्रिक देशों को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।
राष्ट्रीय एकता अभियान के नेताओं ने चेताया कि इस्लामिक आतंकवाद केवल किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी मानव सभ्यता की समस्या बन चुका है। अभियान के नेता मनीष पूर्वे ने कहा, “आज भाबेशचंद्र राय की हत्या हुई है, कल इस्लामिक अतिवाद किसी और देश में निर्दोषों की जान ले सकता है। यदि इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो सभ्यता संकट में पड़ जाएगी।”
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की और युनुस सरकार की चुप्पी व असहिष्णु रवैये पर गहरी नाराजगी जताई। जनकपुर की यह आवाज, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाली मानी जा रही है।