Site icon

खराब पड़ी है इंद्री नगर पालिका की स्ट्रीट लाईटे

इंद्री नगर पालिका की अनदेखी के कारण कस्बे की ज्यादातर स्ट्रीट लाईटे खराब पड़ी है जिस कारण कस्बे की अधिकत्तर गलियों व बाजारों मे रात को अंधेरा छाया रहता है । जिसे लेकर कस्बा वासियों मे रोष बना हुआ है । रोषजदा कस्बा वासियों ने बताया कि वे बार-बार नगर पालिका अधिकारियों से स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन नगर पालिका अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । कस्बे के लोगों ने बताया कि अब सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और रात कोहरा पडने का समय आ गया है तो ऐसे में शहर की गलियों व बाजारों मे रात को अंधेरा छाया रहने के कारण चोरियों होने का भी खतरा बढ जाता है । लोगो ने बताया कि कई जगहों पर तो पर स्ट्रीट लाइटों के केवल खाली पोल खडे है । कस्बा वासियों ने नगरपालिका अधिकारियों से शीघ्र ही कस्बे की स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने की मांग की है ।
इस मामले में नपा सचिव धर्मवीर का कहना है कि स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने का टेंडर समाप्त हो गया था और आचार संहिता लगने के कारण टेंडर नहीं लगाया जा सका । अब शीघ्र ही टेंडर लगाकर कस्बे की सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवा दिया जाएगा ।

Exit mobile version