The News15

सामान्य नागरिक अस्पताल इंद्री में काम बंद कर शुरू कर दी नारेबाजी

Spread the love

इंद्री(सुनील शर्मा)
सामान्य नागरिक अस्पताल इंद्री में एक स्टाफ नर्स द्वारा कौशल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर कौशल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने काम बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी । कौशल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बताया कि उक्त स्टाफ नर्स छोटी-छोटी बातों पर कौशल व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को परेशान करती है । जिसे लेकर सभी चतुर्थ कर्मचारियों मे रोष है । नारेबाजी करने के बाद कर्मचारी इस मामले की शिकायत को लेकर विधायक रामकुमार कश्यप के पास भी पहुंच गए और स्टाफ नर्स का तबादला करने की मांग की । विधायक ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया वे लिखित शिकायत लेकर आए शिकायत देने के बाद मामले मे कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर रीना, नीलम, पिंकी, उषा, जीवन, कर्म सिंह, दीपक, रविंद्र कुमार, चरणजीत, सुखविंद्र व विकास आदि मौजूद रहें ।
वही इस मामले में सामान्य नागरिक अस्पताल इंद्री के एसएमओ डॉक्टर सतबीर सिंह ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को काम करने के लिए तो बोलना ही पड़ता है । लेकिन गलतफहमी की वजह से मामले ने तूल पकड़ लिया । शीघ्र ही दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत करवा दिया जाएगा ।