प्रयागराज में जीत का जश्न मना रहे भाजपा समर्थकों पर पथराव, युवक की मौत के बाद 4 पुलिसकर्मी निलंबित

द न्यूज 15

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जीत का जश्न मनाते समय पथराव की जद में आए भाजपा समर्थक की मौत हो गई है। अब इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। भाजपाइयों का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान हुए पथराव में सतीश चौहान की मौत हो गई। इस मामले को लेकर बहरिया थाने पर रविवार सुबह से रात तक भाजपा कार्यकर्ताओं के धरना देने और जिलाध्यक्ष के दबाव के बाद दरोगा समेत 10 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
बहरिया थाना के मुबारकपुर गांव में शनिवार शाम को भाजपा के कार्यकर्ता जीत के जश्न में डीजे पर डांस कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष ने पथराव किया जिसमें सतीश चौहान (18) घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बीच बहरिया के दरोगा संजय यादव ने दो भाजपाइयों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि दोनों की थाने में पिटाई की गई। रविवार सुबह मामले ने तूल पकड़ लिया। भाजपाइयों का थाने पर जमावड़ा हो गया। मांग की कि पथराव के आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और लापरवाह पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की जाए। दिनभर पुलिस टाल मटोल करती रही।
शाम को गंगापार भाजपा जिलाध्यक्ष अश्विनी द्विवेदी ने थाने पर धरना और एडीजी को मामले से अवगत कराया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। भाजपा अनुसूचित मोर्चा वरुणा मंडल के अध्यक्ष सुनील सरोज ने बहरिया थाने में दरोगा संजय यादव, नेवादा गांव के राम आसरे, अमर सिंह, अरुण यादव, वीरेंद्र यादव, मिथिलेश यादव, शंकर लाल, रूपचंद्र और मुबारकपुर गांव के आलोक यादव अंकुर और 25 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। उधर, एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि बहरिया कांड में लापरवाही मिलने पर थाना प्रभारी बहरिया रवि प्रकाश, दरोगा संजय यादव, सिपाही विकास उपाध्याय और दीन दयाल दुबे को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *