Site icon The News15

एसटीएफ और पुलिस ने की कार्रवाई, मामला दर्ज

मोतिहारी । संवाददाता।

पुलिस ने विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के सहयोग से कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपए के इनामी अपराधी रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 203/24 के लूटकांड में नामजद रूपेश कुमार पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे लेकर लंबे समय से तलाश की जा रही थी।
बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर में छापेमारी की गई। एसटीएफ की मदद से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है। इस कार्रवाई में कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version