बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया परिणाम, 2 लाख 97 हजार 747 हुए सफल
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को STET 2024 का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि STET 2024 में पेपर 1 में 1 लाख 94 हज़ार 697 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं STET पेपर 2 में 1 लाख 3 हज़ार 50 अभ्यर्थी सफल हुए.
आनंद किशोर ने कहा एसटीईटी 2024 का पेपर 1 जो कक्षा 9 और 10 के लिए था, उस परीक्षा में 2 लाख 63 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए 1 लाख 94 हजार 697 अभ्यर्थी पास हुए है. वहीं पेपर 2 जो क्लास 11 और 12 के लिए परीक्षा था उसमें कुल 29 विषय की परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 1लाख 59 हजार 911 अभ्यर्थी शामिल हुए परीक्षा में जिसमे 1लाख 3 हजार 50 अभ्यर्थी पास हुए. वहीं Stet 2024 में कुल 45 विषय में 2लाख 97 हजार 747 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए है.
दरअसल, कुल 4 लाख 23,822 उम्मीदवार में से 2 लाख 97 हजार उम्मीदवार ने क्वालिफाइड किया है. अब ये सभी अभ्यर्थी TRE-4 के लिए अब फॉर्म भर सकते हैं. रिजल्ट BESB की ऑफिसियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी हुआ. रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें.
Bihar STET की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं. होम पेज पर ‘रिजल्ट’ सेक्शन पर क्लिक करें. फिर ‘Bihar STET पेपर 1 और पेपर 2 रिजल्ट 2024’ लिंक पर जाएं. लॉगिन पेज पर अपना मोबाइल नंबर और OTP/ पासवर्ड डालें. जानकारी की पुष्टि के बाद सबमिट पर क्लिक करें. स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड दिखाई देगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.