मुजफ्फरपुर। गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा की चौथी पुण्यतिथि मुजफ्फपुर के लंगट सिंह कॉलेज में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह के दौरान लंगट सिंह कॉलेज में उनके प्रतिमा का अनावरण बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने की। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सभी गणमान्य लोगो ने गोवा के पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मृदुला जी साहित्य, लेखन और कला की उपासक थीं। उन्हें हिंदी से काफी लगाव था और उन्होंने हिंदी भाषा के उत्थान के लिए बहुत कोशिशें की। उन्होंने बिहार की लोक संस्कृति को लोगों के सामने रखा और यही वजह है कि वे आज हम सब के दिलों में बसती हैं।