Site icon

राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता 28 फरवरी को

 जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया संपन्न

समस्तीपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान दिवस प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना एवं साइंस फॉर सोसायटी, बिहार के सहयोग से किया गया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आरएसबी इंटर विद्यालय, समस्तीपुर में किया गया, जिसका मार्गदर्शन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) मानवेंद्र कुमार राय और बिहार शिक्षा परियोजना के संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार ने किया।

Exit mobile version