Startup India : नौकरी छोड़ लगाई कंपनी, 300 लोगों को मिला रोजगार 

Startup India अब्दुल कलाम की सीख ने बना दिया उद्यमी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को तहजीब के नाम से तो जाना ही जाता है साथ ही यहां पर प्रतिभाओं की भी कमी नहीं है। एक युवक ने जॉब सीकर बनने की जगह जॉब गिवर बनना ज्यादा पसंद किया। इस युवक के पास करियर को नया आयाम देने के लिए अच्छा मौका था लेकिन इस युवक को चुनौतियों से जूझना ज्यादा अच्छा लगा। आज यह युवक सफलता का परचम लहरा रहा है। इस होनहार युवक का नाम रोहित मांगलिक है।
कुछ अलग करने की चाहत और कलाम साहब की सीख ने रोहित मांगलिक को उद्यमी बना  दिया।

दरअसल रोहित मांगलिक ने साल 2020 में एडुगोरिल्ला नाम से स्टार्टअप शुरू किया था। पांच लोगों के साथ शुरू किया गया स्टार्टअप आज 300 कर्मचारियों की कंपनी बन चुकी है। कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब दस करोड़ रुपये है। कंपनी की सफलता दो देखते हुए विदेशी कंपनी ने भी निवेश किया। कंपनी की कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में टॉप टेन एजुकेशन सेक्टर में एडुगोरिल्ला कंपनी का नाम है।   32 वर्षीय के रोहित मांगलिक ने साल 2012 में बीटेक पास किया था। उसके बाद आईटी सेक्टर की कई कंपनियों में नौकरी की। रोहित कहते हैं कि नौकरी में खुद को बंधा महसूस करता था। तभी कंपनी के एक समारोह में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से मुलाकात हुई। रोहित ने बताया कि  उन्होंने कहा था कि कभी अपने बारे में मत सोचो। जब देश के बारे में सोचोगे तो कुछ बेहतर कर लोगे। उसके बाद  कुछ नया कर गुजरने के चाहत के चलते 2017 में नौकरी छोड़कर वह फर्रुखाबाद लौट आया। सात कर्मचारियों के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग शुरू कर दी। छोटे शहर से काम शुरू करने पर कई परेशानियां आईं। लिहाजा हम फेल हो गए। फिर भी हिम्मत नहीं हारी। लखनऊ के पत्रकारपुरम से दफ्तर शुरू करते हुए काम शुरू किया। लेकिन वहां पहले से काबिज बड़ी कंपनियों के सामने टिक न सके।
रोहित का कहना है कि दो बार स्टार्टअप शुरू किया गया। मैंने उससे सीखा। लगा सिर्फ काउंसलिंग से काम नहीं।  सेक्टर में भी आगे बढ़कर काम करना होगा, जहां कोई ध्यान नहीं देता। हमें बच्चों की परेशानी उनके बीच जाकर समझनी होगी। हम बच्चों के बीच गए और वहां से पता चला कि इंटर पास करने के बाद उन्हें कोई गाइड करने वाला नहीं होता।  किस सेक्टर में जाएं ? किस परीक्षा की  तैयारी करें  और कब से करें, इन सब बातों के सवालों के उत्तर हमें तलाशने थे।इस ऐप को घर-घर पहुंचाने के लिए कई कोचिंग इस्टीट्यूट से मिलकर उन्हें इसकी खूबियों के बारे में बताया। ऐप में देशभर में पुलिस भर्ती से लेकर 1600 भर्ती परीक्षा का पूरा पैकेज शामिल था।  इस पॅकेज में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने की सही गाइडलाइन दी गई। रोहित का कहना है कि टीम की मेहनत की बदौलत देशभर के 3000 इंस्टीट्यूट से कंपनी का करार हुआ। मौजूदा वक्त में कम्पनी से संचालित कोर्स से 70,000 छात्र जुड़े हुए हैं।
परीक्षा स संबंधित किताब का पूरा पॅकेज भी लांच किए जो ईकॉमर्स साइट्स पर बेहद कम दाम में है। रोहित का दावा है कि आने वाले वक्त में इंस्टीट्यूट शहर के 500 कमचारियों को रोजगार देगा। देशभर के पांच लाख से अधिक छात्रों को एडुगोरिल्लाएप से जोड़कर सरकारी नौकरी दिलवाने में मदद करेगा।

  • Related Posts

    पूर्वोत्तर भारत में ₹50,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप !

    गौतम अडानी ने घोषणा की है कि अडानी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

    • By TN15
    • May 28, 2025
    ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

    किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

    • By TN15
    • May 28, 2025
    किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

    29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

    • By TN15
    • May 28, 2025
    29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

    ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

    • By TN15
    • May 28, 2025
    ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

    मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    • By TN15
    • May 28, 2025
    मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

    नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी

    • By TN15
    • May 28, 2025
    नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी