बिजनौर। समाजवादी पार्टी के कार्यालय सहायक सुरेंद्र सिंह बबलू की पत्नी सीमा देवी का निधन हो गया। वह काफ़ी अरसे से बीमार थीं। पार्टी कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिन्ट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि सुरेन्द्र सिंह बबलू संस्थापक सदस्य है और वह लम्बे अरसे से पार्टी कार्यालय पर कार्यालय सहायक के तौर पर सेवा करता रहा है। उनकी पत्नी का देहांत हम सबके लिये दुखद है। शोकसभा में दो मिन्ट का मौन धारण कर श्रदांजलि दी गयी। दुख की इस घड़ी में पूरी पार्टी बबलू के साथ खड़ी है। उन्होंने बबलू को ढांढस बंधाया और हिम्मत दी।
उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को जिला कार्यालय पर पार्टी की मासिक बैठक प्रस्तावित थी। जो जिला अध्यक्ष ने कार्यालय सहायक सुरेंद्र बबलू की पत्नी के आकस्मिक निधन पर स्थगित कर दी गई है। जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन शेख ने ने कहा की पार्टी की बैठक तो हम अगली बार भी कर लेंंगे लेकिन यह समय पार्टी के पुराने कार्यकर्त्ता बबलू की पत्नी को श्रद्धांजलि देने का है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक नईमुल हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव, डा० रहमानी, जावेद अख्तर, प्रभा चौधरी, अय्यूब अंसारी, अख़लाक़ पप्पू, महमूद कस्सार, हनी फैसल, आबिद खांं, लाल सिंह कश्यप, नसीम अहमद, बहादूर अंसारी, संजय यादव, अफजाल, लालू, नईम अहमद, शेख इरशाद, अब्दुल वाहब, सरदार सुरेंद्र, चौ० दिनेश, सत्यपाल सिंह, सुधीर चौधरी आदि मौजूद रहे।