मोहन कुमार सुधांशु / वैशाली । क्रिकेट का खेल एकता का प्रतीक है।जहां सभी खिलाड़ी मिलकर टीम भावना के साथ एकता के साथ जीत के लिये एक जुट होकर खेलते है।ऐसे ही एकता से समाज भी एक हो सकता है। उक्त बातें मौना वेसिक स्कूल के खेल मैदान में आयोजित स्व रामपरीक्षण चौधरी स्मृति टी ट्वेंटी टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान भाग लेते हुये पूर्ब सहकारिता मंत्री वीणा शाही ने अपने सम्बोधन में कही। आगे उन्होंने कहा कि वैशाली से उनका हमेसा विशेष लगाव रहा है। लोगो के जमीर से हमेसा जुड़ी रही है। लोगो के दुख दर्द में हमेसा साथ रही है।टूर्नामेंट के फाइनल मैच मौना क्रिकेट टीम और मुजफ्फरपुर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। निर्धारित बीस ओभर में जिसमे मौना की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 पर ऑल आउट हो गयी।जबाब में मुजफ्फरपुर टीम ने 140 रन बनाया। जो मात्र 8.5 ओवर में बनकर फाइनल मैच जीतते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। बनाकर । इस मैच के मैन ऑफ द मैच गोलू एवं मैन ऑफ द बेस्टमैन डायना ,मैन आफ द सीरीज टिंकू , बेस्ट बेस्ट बॉलर गोलू एवं बेसट फील्डर अनिकेत को अवार्ड से नबाजा गया। विजेता और उप विजेता टीम को पूर्ब मंत्री वीणा शाही एवं डा. शिवशंकर प्रदान किया । उक्त टूर्नामेंट में समजसेबी श्रीराम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मैच में अपकार अंपायर शशि रंजन एवं अकबर स्कोरर प्रभात गौरख एवं कुन्दन, कमेंडेंटर मो. अजीम एवं व्यवस्थापक धीरज, गोपाल, रौशन ,चंदन चौबे, अजीत,थे।