खिलाड़ी हरियाणा सरकार की खेल नीति का उठाएं लाभ
करनाल (विसु)। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि खेलों से जीवन में नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे हरियाणा सरकार की खेल नीति का लाभ उठाएं और खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।
हरविंद्र कल्याण गांव कुटेल के पी.एम.श्री स्कूल में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि खिलाडिय़ों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता में आए बच्चों के साथ मिलकर क्रिकेट भी खेला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के खिलाडिय़ों को जरूरी बुनियादी सुविधाएं मिलें ताकि वे खेलों में और अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
हरविंद्र कल्याण ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बुजुर्गों से भी अपील की कि वे बच्चों को खेलों में आगे बढऩे के अवसर प्रदान करें। उन्होंने कहा कि खेलने से बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य मिलेगा और साथ ही वे नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहेंगे ।