दिल्ली के कीर्ति नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस पलटी

0
79
Spread the love

आदित्य शर्मा
नई दिल्ली। वेस्ट जिले के कीर्ति नगर इलाके में मंगलवार सुबह करीब 3:45 मिनट के आसपास रिंग रोड पर डीटीसी बस पलटने से हादसा हो गया और इस हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। जिसमें इसमें एक यात्री घायल हो गया है।

पुलिस के अनुसार बस में 15 यात्री सवार थे लेकिन एक यात्री को मामूली चोट आई और वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 3:45 के करीब हुआ है, जब आईएसबीटी से उत्तम नगर की तरफ आ रही डीटीसी की बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई है।

पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में रूट नंबर 763 की यह बस राजौरी गार्डन की तरफ जब जा रही थी तभी अचानक पटरी पर चढ़ गई और पलट गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है कि आखिर हादसे की वजह का पता चल सके कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या फिर ड्राइवर नशे में था या उसे झपकी आ गई या फिर और कोई तकनीकी वजह थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here