The News15

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, दो की मौत

Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। वीरवार सुबह नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-12-22 की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक निजी अस्पताल की नर्स समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। बीएमडब्ल्यू सवार दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं कार सवार एक युवक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बीएमडब्ल्यू कार सवार युवक सेक्टर-50 से सेक्टर-62 में बर्गर किंग के आउटलेट से बर्गर खाने के लिए जा रहे थे।

नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि वीरवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास सूचना मिली कि सिटी सेंटर से 12-22 की ओर आ रहे एक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने टक्कर मार दी है। ई-रिक्शा यूपी 16 जेटी 4052, जिसमें चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे। सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।

एडीसीपी ने बताया कि बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 पर सवार युवक सेक्टर-41 निवासी तुषार, आदि बत्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं इनका साथी अमन सिसौदिया हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। एडीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बीएमडब्ल्यू की रफ्तार तेज थी। पुलिस के मुताबिक तुषार कालरा ओपन स्कूल से इंटर की पढाई कर रहा है। उसके पिता का दिल्ली में अगरबत्ती एक्सपोर्ट का व्यवसाय है, आदित्य बत्रा उर्फ आदि बिजनेस मैनेजमेंट की पढाई कर रहा है और उसके पिता रियल एस्टेट का व्यवसाय करते है। वहीं फरार अमन सिसौदिया आईटी कम्पनी में नौकरी करता है।