Site icon

तेज रफ्तार बाइक ठेला चालक को ठोकर मारते हुए हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल

 मो. अंजुम आलम

जमुई । जमुई पुलिस लाइन के पास रविवार की रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ठेला चालक को ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक और ठेला चालक बुरी तरह घायल हो गया।घटना की जानकारी होने के बाद घायल ठेला चालक को परिजन द्वारा एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बाइक सवार घायल एक युवक को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। सदर अस्पताल में इलाजरत ठेला चालक की पहचान मलयपुर निवासी मुन्ना साह के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार घायल युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी राहुल पासवान के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि ठेला चालक मुन्ना साह हमेशा की तरह रविवार की देर शाम भी सब्जी बेचकर ठेला से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस लाइन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ठेला चालक को जोरदार ठोकर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक और ठेला चालक यानि कुल दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं घायलों में ठेला चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

Exit mobile version