Site icon

भोजपुर में रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से दो मजदूरों की मौत

आरा। भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर जारी है। ताजा मामले में गीधा फ्लाईओवर के पास तेज गति से जा रही फॉर्च्यूनर कार ने कंपनी में काम करने जा रहे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गाड़ी सवार लोग फरार हो गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फॉर्च्यूनर आरा की ओर से पटना की तरफ जा रही थी, तभी गीधा फ्लाईओवर के पास सड़क पार कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान रोहतास जिले के पहरानिया निवासी पप्पू कुमार और भभुआ जिले के अनिल गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों गीधा स्थित पाइनैक्स कंपनी में काम करते थे और ड्यूटी के लिए जा रहे थे।

घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर थाना ले आई। कोईलवर के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया और आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधानों के तहत मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।

Exit mobile version