सुषमा प्रजापति
मुंबई (नालासोपारा)। स्वराज अभियान के अध्यक्ष धनंजय गावड़े की ओर से समेलपाड़ा से लेकर मुंबई के नालासोपारा में विधान सभा में पूरे जिले में विशेष मतदाता पंजीकरण अभियान का आयोजन किया गया और पहले ही दिन सैकड़ों नागरिकों ने नई प्रविष्टियों के साथ अपने वोटर कार्ड में सुधार करवाया गया। जो कि जो वंचित लोग मतदाता सूची में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं उनके लिए मतदाता पंजीकरण अभियान चलाया गया है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में यह देखा गया कि नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के हजारों पारंपरिक मतदाताओं के नाम चुनाव के दिन नहीं दिखाई दे रहा था । इसी पृष्ठभूमि में स्वराज अभियान के अध्यक्ष धनंजय गावड़े की ओर से मतदाता नाम पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है और चुनाव आयोग की कुप्रबंधन के कारण मतदाताओं के नाम सूची से गायब हो गए उसे दोबारा पंजीकृत कराने के लिए स्वराज अभियान की ओर से प्रयास किया जा रहा है।
बता दे कि यह अभियान पूरे नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। शिवसेना महिला शहर प्रमुख रुचिता नाइक ने अधिक से अधिक मतदाताओं से अभियान का लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर उपनगर संगठक आशा सातपुते, महिला विभाग प्रमुख स्मिता वैद्य, उपविभाग प्रमुख सुजाता जाधव, शाखा प्रमुख वंदना ढगे, उपनगर प्रमुख महेश निकम का विशेष सहयोग शिव सेना को मिला है।