The News15

बिहार में बढ़े सियासी पारा के बीच सामने आई खास तस्वीर

Spread the love

चाचा-भतीजा की पिक्चर क्या कहती है?

दीपक कुमार तिवारी

पटना। बिहार में लालू प्रसाद के बयान के बाद बढ़े सियासी पारा के बीच एक खास तस्वीर सामने आई है। यह राज्यपाल के शपथ ग्रहण की तस्वीर है, जिसमें चाचा-भतीजा की जोड़ी एक साथ नजर आई है। तेजस्वी यादव अपने चाचा यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं तो चाचा नीतीश कुमार उनका हाथ पड़कर उनके अभिवादन को स्वीकार करते दिख रहे हैं। चाचा-भतीजा की तस्वीर सामने आने के बाद उसके मायने निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के पलटी मारने के कयास लगाए जा रहे हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर देकर सियासी पारा को हाई कर दिया है। लालू ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। लालू के इस बयान के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि जेडीयू और बीजेपी ने कहा है कि लालू ऐसे ही कुछ-कुछ बोलते रहते हैं।
इसी बीच राजभवन में आयोजित राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह की एक खास तस्वीर सामने आने के बाद तस्वीर के मायने निकाले जा रहे हैं। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाथ जोड़कर प्रणाम करते दिख रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार तेजस्वी के हाथ को पकड़कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। तेजस्वी के बगल में स्पीकर नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और दूसरी तरफ जेडीयू कोटे के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव खड़े दिख रहे हैं।
इस खास तस्वीर में जिस तरह से दोनों चाचा-भतीजा एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, उसको लेकर तरह तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। लालू के ऑफर के बाद नीतीश कुमार क्या करेंगे यह किसी को पता नहीं है। यही वजह है कि लोग अपने-अपने हिसाब से सियासी आकलन करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि नए साल के शुरुआत के साथ ही लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का खुला ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, अगर आते हैं तो पिछली गलतियों को माफकर गले लगा लेंगे।