-अधिकार अधिनियम 2016 के तहत हुए अहम निर्देश
-बीडीओ ने की अध्यक्षता
संवाददाता।मुजफ्फरपुर/बन्दरा।
बन्दरा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दिव्यांगजनों की समस्याओं के समाधान और कल्याण के उद्देश्य से एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आमना वसी ने की। यह बैठक दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 72 के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और 12 पंचायतों से आए दिव्यांगजन सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी अनुमंडल अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने पर ज़ोर देते हुए उन्हें आवास, राशन, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड देने और जीविका समूहों से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने मांग किया कि दिव्यांग समूहों के अधिक गठन और उनमें सहभागिता बढ़ाने की जरूरत है।
इस दौरान कुछ विभागीय पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित पाए गए, जिस पर बीडीओ ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया तथा इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को भी देने को कहा।
बैठक में नागेंद्र चौधरी, मनीष कुमार, बिभा कुमारी, पिंकी कुमारी, रंजीत ठाकुर समेत बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने बताया कि 20 अप्रैल को पटना के कुम्हरार में आयोजित राज्य स्तरीय पीडब्ल्यूडी बैठक की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।