मुजफ्फरपुर में विशेष विकास शिविर का आयोजन

0
3

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में कुढ़नी प्रखंड के छाजन हरिशंकर पूर्वी पंचायत के छाजन दरघा टोला में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ जिला पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित इस शिविर में डीएम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शिक्षा, जागरूकता और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर परिवार तक सेवा पहुँचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

शिविर में प्रत्येक विभाग की उपस्थिति रही और लाभुकों के आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। प्रशासन द्वारा हर शिविर की मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

आज के शिविर में सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, डीआरडीए निदेशक अभिजीत चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल प्रसाद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी एवं भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here