Site icon

बिहार के IAS हरजोत कौर से पंगा लेने वाली छात्रा रिया से खास बातचीत

बिहार की सीनियर IAS अधिकारी हरजोत कौर (Harjot Kaur Bhamra) से कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने सरकार द्वारा फ्री में सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) देने की बात कही थी। जिसपर IAS अधिकारी ने अजीब बयान देते हुए कहा था कि ऐसे तो कल फ्री में निरोध भी फ्री में देना होगा। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी फजीहत के बीच अब IAS अधिकारी ने पत्र लिखकर माफी मांग ली है। इस पूरे मामले पर The News15 की टीम ने उस दबंग और जांबाज लड़की से उसके घर जाकर बात की थी देखिए पूरी खबर

Exit mobile version