दलित-महादलित परिवारों ने उठाया लाभ
राजापाकर (संजय श्रीवास्तव)।
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत ‘सरकार आपके द्वार – हर टोला, हर परिवार, हर सेवा’ कार्यक्रम के तहत राजापाकर उत्तरी पंचायत के दलित-महादलित टोला, वार्ड संख्या 13 स्थित कबीर स्थान के समीप काली स्थान परिसर में बुधवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में दलित-महादलित समुदाय के महिला-पुरुषों ने भाग लिया और अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। मौके पर उपस्थित पंचायत मुखिया सरिता पटेल एवं विकास मित्र सरिता कुमारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों से उसका लाभ लेने की अपील की।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल एवं अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना और कई मामलों का तत्काल समाधान किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में मौजूद लोगों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित दवाइयां वितरित की गईं।
शिविर के दौरान कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें जन्म प्रमाण पत्र के लिए 3, जॉब कार्ड हेतु 4, आवास निर्माण के लिए 5, नली-गली समस्या पर 1 तथा आंगनबाड़ी संबंधी 4 आवेदन शामिल रहे।
इस विशेष शिविर में मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पटेल, आवास सहायक परवेज आलम, स्वच्छताकर्मी सुजीत कुमार, सेविका सुधा देवी, आशा जलसी कुमारी एवं एएनएम पार्वती देवी समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित थे।