बिजनौर पहुँचे शिवपाल सिंह यादव का सपा कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत

0
30
Spread the love

बिजनौर एक स्कूल के निजी कार्यक्रम मे पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री उ प्र, सरकार श्री शिवपाल सिंह यादव का कार्यकर्ताओ ने खेड़की चौराहे पर जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व मे फूलमालाओ तथा नारों से जोरदार स्वागत किया शिवपाल सिंह यादव जी स्वागत से गदगद नजर आए जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन की पीठ थप थपाई कहा सभी कार्यकर्त्ता एकजुट होकर 2027 के चुनाव की तैयारी करें अबकी बार पीडीए समाजवादी सरकार बनने जा रही है स्वागत करने वालों मे रणवीर पवार,डॉ रहमान,अफजाल लालू ,सत्यवीर यादव,प्रभा चौधरी, चौ दिनेश,अख़लाक़ पप्पू,डॉ इरफ़ान मालिक,चौ ब्रजवीर सिंह,मदन लाल सैनी,राधा सैनी,कृपारानी प्रजापति,मोमिन खान,श्लोक पवार,अशोक आर्य,जाकिर चौधरी लाल सिंह कश्यप,आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here