Site icon

भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया

बिजनौर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भगवान विश्कर्मा पूजा दिवस उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया विचार गोष्टी में उनके महान योगदान को याद किया अध्यक्षता करते हुए आशुतोष विश्कर्मा ने कहा की भगवान विश्कर्मा को सृष्टी का सृजन कहा गया है वे सर्व समाज के पूजनीय है सर्व समाज में अग्रणी स्थान मिला है मा.विधायक स्वामी ओमवेश ने कहा की भगवान विश्कर्मा पूजनीय सर्व समाज के रचित थे सोने की लका का निर्माण उन्होंने ही किया था मा.विधायक रामअवतार सैनी ने कहा की भगवान विश्कर्मा जी महान थे उनको 8 रूपों गिना गया वह महान हस्ती थे है दिवस कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू ने किया जिसमे डॉ सत्यपाल सिंह.सुरेश चंद्रा.वरिष्ठ नेता अफजाल उल हक़ लालू प्रभा चौधरी. महमूद कस्सार.बी के कश्यप.जाकिर चौधरी राधा सैनी.अशोक गहलोत. डॉ इरफ़ान मालिक दारा सिंह. सुभाष विश्वकर्मा मदन लाल सैनी.तसलीम अहमद लाल सिंह कश्यप नसीम अहमद चौ संसार सिंह नमन कुमार संजप पाल अब्दुल वहाब. सुरेंद्र वाल्मीकि.  प. अनुज शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version