बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सृदृढ़ बनाने हेतु थाना प्रभारियों के क्षेत्र में फेरबदल किया है। किरतपुर कोतवाल राकेश कुमार को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बिजनौर बनाया गया। उनके स्थान पर थाना शिवाला कलां के थानाध्यक्ष को किरतपुर का चार्ज सौंपा गया है। अब उ० नि० विरेन्द्र कुमार किरतपुर कोतवाली के थानाध्यक्ष होंगे। वहीं नजीबाबाद के थाना प्रभारी जय भगवान को थाना नूरपुर का प्रभारी बनाया गया है, उनके स्थान पर नजीबाबाद कोतवाली की कमान इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष मण्डावर इंस्पेक्टर मृदुल कुमार को कोतवाली बढ़ापुर भेजा गया है। जबकि मण्डावर की कमान विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार सरोज को सौंपी गई है। थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को थानाध्यक्ष थाना नांगल सोती भेजा है। इंस्पेक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह को थानाध्यक्ष शिवाला कलां भेजा है जबकि हल्दौर की कमान पुष्कर सिंह को सौंपी गयी है। उ० नि० संजय कुमार को थानाध्यक्ष चांदपुर बनाया गया है।
मीडियाकर्मियों से पंगा लेना भारी पड़ गया राकेश कुमार को
किरतपुर। थाना प्रभारी राकेश कुमार द्वारा मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यवहार करना भारी पड़ गया। किरतपुर के मीडियाकर्मियों ने उनके व्यवहार की एसपी व एसपी सिटी शिकायत भी की थी। उल्लेखनीय है कि गांव गोविन्दपुर में हत्या की घटना को कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को पुलिस की मौजूदगी में भीड़ द्वारा घेरने का प्रयास किया गया। ब्लाक प्रमुख वे युवा जाट नेता ने सामने आ कर अप्रिय घटना को घटित होने से बचा लिया। घटना पर खेद जताने के बजाये थाना प्रभारी ने उल्टे मीडिया कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। थाना प्रभारी ने यहां तक कह दिया कि बुलाऊं भीड़ को आदि आदि… एसपी सिटी ने उसी समय इशारा दे दिया था और विश्वास दिलाया था कि मीडियाकर्मियों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। राकेश कुमार की विशेष जांच प्रकोष्ठ में नियुक्ति कार्य के प्रति लापरवाही बरतने का परिणाम है।
Leave a Reply