सपा ने नोएडा से सुनील चौधरी को बनाया अपना प्रत्याशी!

0
384
समाजवादी पार्टी

द न्यूज 15
नोएडा। टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में हो रही मारामारी के बीच नोएडा से पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी को ही टिकट मिलने की सूचना मिल रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुनील चौधरी का टिकट पक्का कर दिया है। आश्वासन के बाद नोएडा लौट रहे सुनील चौधरी को लखनऊ से बुलावा आया और उनका टिकट पक्का कर दिया। सुनील चौधरी के समर्थक तो कई दिनों से टिकट मिलने के प्रति आश्वस्त थे और लगातार उन्हें टिकट मिलने की शुभकामनाएं मिल रही थी। नोएडा से फूल सिंह नंबरदार, टीटू यादव समेत कई नेताओं ने दावेदारी ठोकी थी। इस दौड़ में सुनील चौधरी ने बाजी मारी है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव पूरे प्रदेश में जिताऊ उम्मीदारवार मैदान में उतार रहे हैं। गढ़ मुक्तेश्वर से पूर्व मंत्री मदन चौहान, मेरठ के कद़्दावर नेता अतुल प्रधान के टिकट कटने की खबरें सामने आ रही हैं। वैसे भी अखिलेश यादव को रालोद, भाजपा से आये ओबीसी नेताओं के अलावा दूसरे दलों के नेताओं को भी समायोजित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here