The News15

एसपी ने आधी रात में चलाया वाहन जांच अभियान, कहा: नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

Spread the love

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में बीती रात शहर सहित आसपास में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जिसमें जिले के सभी थानों की पुलिस को सड़क पर तैनात कर वाहनों की चेकिंग शुरू कराई गई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने रात को कई जगहों पर पहुंचकर स्वयं पुलिस जांच अभियान का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने कई लोगों का चालान भी काटा। एसपी स्वर्ण प्रभात के इस अभियान से आम लोगों में खुशी जताई तो वहीं लापरवाह वाहन चालकों में खौफ भी दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के अभियान से यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।