कारी सेफुररहमान प्रकरण में गांव के सैकड़ों लोगों के साथ सपा जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने डीएम एसपी सिटी से करी वार्ता

0
55
Spread the love

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन के साथ ग्राम खारी के सेकड़ो लोगो ने डीएम वे एसपी सिटी से वार्ता करी जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने वार्ता करते हुए कहा कि कारी सेफुररहमान साहब बहुत बड़ी हस्ती थे बहुत हीं निदा कि बात है उनकी गर्दन क़ब्र से कोई असामाजिक तत्व काटकर ले गया लेकिन उनके बाद भी अभी तक घटना का कोई खुलासा नहीं हुआ जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने मांग करते कहा की जल्द से जल्द घटना का खुलासा हो घटना की सीबीआई जांच हो जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो आज भाजपा सरकार में आदमी जिन्दा तो सुरक्षीत नहीं मरने के बाद भी क़ब्र में सुरक्षित नहीं है वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, वरिष्ठ नेता फाऊडर मिम्बर डॉ रहमान एहसास, प्रवक्ता अख़लाक़ पप्पू, वरिष्ठ नेता अफजाल लालू, विशेष आमंत्रित डॉ इरफ़ान मालिक जाकिर चौधरी , तसलीम अहमद,डॉ आफताब, शईद प्रधान आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here