एसपी बघेल के ड्राइवर ने बताई आंखों देखी, तेज प्रताप यादव बोले- कोई हमला नहीं हुआ, आवारा पशु आ गए थे

एसपी बघेल

भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पर मंगलवार की शाम 7.20 बजे कथित रूप से हमला किया गया था। आरोप है कि हमलावर सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव के कार्यकर्ता थे

द न्यूज 15 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर मंगलवार को हुए कथित पथराव और हमले के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव के चुनाव प्रभारी और उनके परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव ने घटना से इंकार किया है और कहा कि कुछ आवारा पशु सामने आ गए थे। उनको हटाने के लिए मंत्री जी का गांव वालों से विवाद हुआ था। इसको विक्टिम कार्ड की तरह भाजपा उम्मीदवार खेलना चाह रहे हैं।
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की गाड़ी के ड्राइवर ने घटना की आंखों देखी बताई। उसने कहा, “हम पीछे एक गांव में सभा करके आ रहे थे और आगे के गांव में पहुंचे तो कुछ लोग अखिलेश भइया जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और गाड़ी के आगे पेड़ डाल दिए। इसके बाद एक अद्धा ईंट गाड़ी पर लगा। इससे सीसा टूट गया। इस पर तुरंत सिक्योरिटी उतरी और उनको पकड़ने की कोशिश की। सीसे की तरफ मंत्री जी बैठे थे। घटना मंगलवार की शाम 7.20 बजे के आसपास अतिकुल्‍लापुर गांव में हुई। यह गांव करहल विधानसभा क्षेत्र में आता है।”
हमले के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। मैनपुरी पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ”केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल थाना करहल की असरोही चौकी के ग्राम अतिकुल्‍लापुर के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक गांव के कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर लाठी, पत्थर फेंककर हमला किया।”
पुलिस के अनुसार, सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी करहल व थाना प्रभारी करहल मौके पर गये व तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि मंत्री सकुशल हैं और कानून-व्यवस्था सामान्‍य है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर आरोप लगाया, “मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर सपाई गुंडों ने हमला कर असली चरित्र दिखाया है।”
उन्होंने कहा, “कल ही भाजपा सांसद गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था, दोनों घटनाओं के दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।” मौर्य ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं, अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े, उस पर हमला कराओगे!”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं।”

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *